Wednesday, March 12

गोशा के नेतृत्व में युवा अकाली दल के सैकड़ों युवा संसद तक मार्च तहत दिल्ली रवाना

  • अकाली दल ने हमेशा किसानों का दर्द समझा गोशा

 लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- गुरदीप सिंह गोशा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा अकाली दल के युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता जिलाध्यक्ष की अगवाई में   संसद तक मार्च तहत दिल्ली रवाना होए गोशा ने इस वक्त बोलते हुए कहा हरसिमरत कौर बादल ने  किसानों की खातिर  मंत्री पद की कुर्सी को लात मारी भाजपा से 36 साल पुराना रिश्ता तोड़ा किसी और पार्टी ने ऐसा नहीं किया हमने अपना कर्तव्य निभाया लेकिन अन्य दलों ने कानून को लागू किया है।अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल,बिक्रम सिंह मजीठिया,बंटी रूमाना के नेतृत्व में 17 मार्च को संसद तक मार्च करके केंद्र सरकार की नींद खुल जाएगी और अकाली दल के खिलाफ कांग्रेस सरकार के झूठे प्रचार का शिअद जल्द ही जवाब देगा इस वक्त माजूद माननीय संजीव चौधरी, गगन ग्यासपुरा, अमन सैनी, विशाल त्यागी, अमरजीत सिंह कलसी, सोनू शेरपुर, तरनदीप सनी, देव निर्वाण, परविंदर सिंह बग्गा, वरुण मल्होत्रा, अवतार सिंह लवली जसबीर सिंह दुआ, जगजीत एस. सिंह हैप्पी, चरणप्रीत सिंह दुआ, मनिंदर सिंह एमी, तरनदीप सिंह सनी, सतिंदरपाल सिंह दुआ, गुरजिन्दर सिंह घाटोरे, गुरप्रीत सिंह गुरी, नवीन अग्रवाल, सरबजीत सिंह खालसा, बब्बू पंढेर आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com