Wednesday, March 12

धी पंजाब दी संस्था की तरफ से 2 अक्टूबर को बेटियों का सम्मान – सतविंदर बिट्टी

  • बेटियों के सम्मान को समर्पित सतविंदर बिट्टी का गाना रिलीज

लुधियाना (विशाल, राजीव) : पंजाबी गायिका, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र की साहनेवाल प्रभारी सतविंदर कौर बिट्टी ने आज पंजाब में बेटियों की उन्नति और सशक्तिकरण के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की.  सतविंदर कौर बिट्टी ने सर्किट हाउस लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए बेटी पंजाब की संस्था की तरफ से शनिवार 2 अक्टूबर 2021 को ‘धियाँ दा सम्मान’ समागम का आयोजन किया जायेगा ।समारोह का आयोजन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडियां कलां लुधियाना में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लड़कियों की उन्नति के लिए 73 लड़कियों को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और 100 और लड़कियों को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छे खिलाड़ी बन सकें और पंजाब और देश का नाम रोशन क्र सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सतविंदर कौर बिट्टी ने बेटियों के सम्मान को समर्पित अपना गाना ‘धियाँ हत्थ डोर दिओ’ भी रिलीज किया. श्री बिट्टी ने कहा बताय की इस समागम में श्रीमती अरुणा चौधरी (सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री, पंजाब) 2 अक्टूबर को बीबा जसविंदर बराड़ के अखाड़े में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीमती स्वाति अनेजा (सीईओ, टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल), श्रीमती हरप्रीत कौर गिल (अध्यक्ष पहल एनजीओ), श्रीमती कुसुम अरोड़ा प्रिंसिपल, सनी कटानी (मीडिया प्रभारी), सतवंत सिंह गरचा (मार्केट कमेटी, वाइस चेयरमैन) ) पुष्मिंदर कौर (मुल्लांपुर), मंजीत सांधवां बेठ, जतिंदर कौर संधू (ब्लॉक अध्यक्ष साहनेवाल), हरजीत कौर (जिला उपाध्यक्ष)जसवीर कौर आदि मौजूद रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com