लुधियाना (विशाल, राजीव)- पंजाबी गानों का नम्बर वन चैनल बल्ले बल्ले ने अपने तीन साल पूरे होने पर सभी दर्शकों का धन्यवाद किया और आगे भी उनका इसी तरह से मनोरंजन करते रहने का वादा किया। इस उपलक्ष्य में चैनल के सी ओ ओ राकेश गुप्ता ने बताया की हमारे चैनल का मेन उदेश्या अच्छा कांटेंट दर्शकों तक पहुँचाना है और इसी कारण से हमें सब दर्शकों से प्यार मिल रहा है और उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा और हम इसी तरह से अपने दर्शकों को मनोरंजित करते रहेंगे। उन्होंने ने हमें बताया की हम आने वाले समय में नए प्रोग्राम ले कर आएँगे जिसमें नए टैलेंट को मौक़ा दिया जाएगा।
Previous Articleਐਸ.ਆਰ.ਐਸ. ਸਰਕਾਰੀ ਪੌਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜ਼ ਆਫ਼ ਗਰਲਜ਼ ਵਿਖੇ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਮੇਲਾ ਕੱਲ