Wednesday, March 12

खून दान महादान, अधिक से अधिक लोग इस मुहिम का हिस्सा बनें: मनीष तिवारी

चंडीगढ़, लुधियाना (संजय मिका ): खून दान महादान है और अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। यह शब्द श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा राजेश पायलट मेमोरियल, गुर्जर भवन कंपलेक्स में गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप के दौरान कहे गए। यह कैंप संस्था द्वारा अपने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गवासी अमरिक सिंह की याद में लगाया जाता है। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि खून दान इंसानियत की सबसे बड़ी सेवाओं में से एक है और यह एक महादान है व अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने संस्था द्वारा बीते करीब 21 सालों से लगातार किए जा रहे इस आयोजन की प्रशंसा की। जिनके द्वारा कोरोना महामारी के दौर में भी अपना फर्ज निभाया जा रहा है। इस कैंप का आयोजन पीजीआई के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से किया गया था। जहां अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, हरियाणा लोकसेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह भड़ाना, गुर्जर समाज कल्याण परिषद के प्रधान संतराम मीलू, उपाध्यक्ष केएल वर्मा, हरकिशन चेची, भजन सिंह, सुरजीत मीलू, करम चंद, हितेंद्र चेची, पूर्ण चंद, लाल चंद, कमलजीत कौर, बीआर चौहान और महासचिव नरेंद्र मीलू भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com