Wednesday, March 12

अकाली दल छोड़ साथियो सहित आप में शामिल हुए गुलशन बूटी

  • आप के दिल्ली विकास माडल की नकल करने की होड़ में जुटे पंजाब के परम्परागत राजनितिक दल : बग्गा

 लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा उतरी आम आदमी पार्टी की बैठक वार्ड-88 स्थित शिवपुरी क्षेत्र में आयोजित हुई। आप के हलका इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए। इस दौरान अकाली दल को छोड़ कर आप में शामिल हुए गुलशन कुमार बूटी को बग्गा ने सिरोपे भेंट कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। बग्गा ने आप की नितियों का जिक्र करते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में हो रहे बहुपक्षीय विकास, सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार, महिला शक्ति को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा सहित मुफ्त बिजली देने की नितियों की कापी करने में पंजाब के परम्परम्परागत राजनितिक दलों में एक दूसरे को पछाडऩे की होड़ लगी है। विभिन्न चैनलों व सर्वे कंपनियो की तरफ से वर्ष-2022 के चुनाव में आप को मिलती बढ़त की खबरों ने भी सता व विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। अकाली दल छोडक़र आप में साथियों सहित शामिल हुए गुलशन बूटी ने कहा कि वह आप की नितियो से प्रभावित होकर बग्गा जी के नेतृत्व में आप में शामिल हुए हैं। आगामी चुनाव में आप उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रयत्न करेंगे। इस अवसर पर सन्नी खन्ना, अमित खन्ना, अमनदीप सग्गू, हरजिन्द्र सिंह, जयदेव, सुशील शर्मा, दर्शन सिंह और पवम कुमार व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com