Wednesday, March 12

ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग में पैदा होता है भक्ति का संचार:एडवोकेट विक्रम सिद्धू

लुधियाना (विशाल, राजीव) -बीआरएस नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर  प्रबंधक कमेटी व  नौजवान सेवा समिति की ओर से करवाए जा रहे चौथे विशाल गणपति उत्सव के चौथे दिन गणपति बप्पा  की पूजा अर्चना मंदिर कमेटी प्रधान बलविंद्र अग्रवाल और नौजवान सेवा समिति प्रधान नीरज जैन,सजीव सचदेवा शेरू व अन्य सदस्यो द्वारा की गई।इस मौके प्रसिद्  गायक  रोहित शर्मा  द्वारा गणपति बप्पा का गुणगान किया। उत्सव में पंजाब भाजपा कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू, नवल जैन व प्रसिद्ध समाज सेविका सिम्मी पशान ने भाग लेकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।नीरज जैन,संजीव सचदेवा शेरू व सदस्यो ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सबसे पर एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग में भक्ति का संचार पैदा होता है और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है।इस अवसर पर प्रिंस वालिया, संजीव शेरू सचदेवा, सुखदेव कौशिक, हैप्पी कौशिक,  अमित जिंदल, प्रमोद बहल,शमशेर बक्शी,बरजिंद्र मोदगिल, लवली मोदगिल,विजय मोहन,गोपाल,देवराज,राम आसरा,ललिता शर्मा,मनोज शर्मा, यशु अग्रवाल,जगदीश कथूरिया,सुनील शारदा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com