लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना श्री गणपति उत्सव कमेटी की तरफ से बीआरएस नगर में स्थापित राजा के दरबार में आयोजित 10वें गणपति महोत्सव में मुख्य यजमान विनय बांसल, संजीव गर्ग, भूपेश गुप्ता, राजीव मितल, संजय खोसला व रमेश गुंबर परिवार ने गणपति पूजन करवा कर चौथे दिन का महोत्सव शुरु करवाया। श्री हनुमत सेवा संगीत परिवार प्रमुख मनमोहन भट्ट ने समूह सदस्यों सहित श्री सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गायन किया। मनमोहन भट्ट की तरफ से प्रस्तुत भजनों गणपति बप्पा का दरबार बड़ा सोहना है…,गणपति बप्पा कहो, सारे कम्म रास होनगे…, मैंनू राम जी के चरणां दा दिन-रात सहारा है …,मैं सबदा होके देख लिया हुण तेेरा होना बाकी है ..की संगीतमय धुनों पर प्रस्तुति पर भक्तो ने भाव विभोर होकर गुणगान किया। इससे पूर्व प्रात:कालीन सभा में स्त्री सत्संग सभा की तरफ से सुदेश अरोड़ा ने गणपति अराधना प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। समाज सेवक जय ढींगड़ा परिवार ने प्रसाद के रुप में 11 किलो मोदक का भोग गणपति देव को अर्पित किया। महंत नारायण पुरी व बाबा संजय गुप्ता ने उपस्थित भक्तों को आर्शीवाद दिया। पूर्व पार्षद हेमराज अग्रवाल, पार्षद राशि अग्रवाल, भाजपा नेता गोल्डी सभ्रवाल व विनितपाल सिंह मोंगा, सुनील मैनी, लव मैनी, प्रमोद बहल, प्रेम बतरा, पुनीत बांसल, भूपेश बांसल, नरेश सिंगला सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों ने राजा के दरबार में नतमस्तक होकर गणेश महोत्सव की बधाई दी। श्री गणपति उत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार राकेश बजाज ने कमेटी सदस्यों सहित संत समाज व गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। राकेश बजाज ने बताया कि 14 सितबंर की सायंकालीन भजन संध्या में स्वाति बस्सी की तरफ से दुर्गा स्तुति का पाठ व भजन प्रस्तुत करेंगी। सेवक विजय बजाज, विशाल सूद, प्रमोद कपूर,जय ढींगरा, नितिन गुप्ता, वरिन्द्र गर्ग, रामपाल शर्मा, संजय खोसला, रमन मितल,कृष्ण गोगना,स्वामी शर्मा,राज चावला,जगमोहन कोछड़, सुरेश कोछड़,राकेश कोछड़ ,हरमोहन वालिया,जगदीश पुरी,दीपक कुमार,सुमित मितल,आर.के जिंदल,मनीष शर्मा,विजय शर्मा,गगन शर्मा,उमेेश वर्मा,परमपाल सिंह, गुरविन्द्र पाल सिंह पप्पू,हरप्रीत सिंह बेदी, गौरी शंकर मंडल भामियां रोड से सुनील चौधरी, राजेश खन्ना, दविन्द्र नामधारी, पवित्र नाथ, शिव खुराना, ललित, सुनील सहगल, सहित अन्य परिवारों ने गणपति बप्पा के दरबार में नतमस्क होकर गुणगान किया।
Related Posts
-
शायद मेरे बाबा को ख्याल आया है इसलिए बाबा ने हमें कीर्तन में बुलाया है .. पर झूमे भक्तजन
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा