Friday, May 9

सब कष्टों को दूर करे भोले बाबा: बिट्टू गुंबर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- प्रसिद्ध समाजसेवी और शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर ने कहा है कि भोले बाबा सब कष्टों को दूर करते हैं और वह लगातार उनकी शरण में जाकर जनकल्याण की प्रार्थना करते हैं। इस क्रम में बिट्टू गुंबर और उनके परिवार द्वारा लुधियाना के पायल गांव में स्थित प्रसिद्ध महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। जहां पंडित मनोज शास्त्री ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की।इस अवसर पर बिट्टू गुंबर ने भगवान शिव से समाज से दुखों को खत्म करने की प्रार्थना की और खास तौर पर कोरोना महामारी के एक बार फिर से बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने की अरदास की। बिट्टू गुंबर ने कहा कि भगवान शिव सब कष्टों को दूर कर देते हैं और उनकी भगवान शिव में बहुत आस्था है। उनकी संस्था की ओर से सतलुज दरिया के निकट विशाल स्तर पर शिव धाम बनवाया जा रहा है और यहां एक अद्भुत मन्दिर का निर्माण होगा। इस अवसर पर बिट्टू गुंबर के परिवार के अन्य सदस्यों में माता सत्या देवी गुम्बर, अंजली गुम्बर, पलक गुम्बर,सिमरन गुम्बर, कृष्णा गुम्बर, सुमन खुराना आदि ने पूजन के दौरन आशीर्वाद प्राप्त किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com