Friday, May 9

देश की तरक्की में उद्योगों का अहम योगदान: मनीष तिवारी

रोपड़ (न्यूज वेव्स व्यूरो)श्री आनंदपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि देश की तरक्की में उद्योगों का अहम योगदान है और उद्योगों को इसके लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। तिवारी क्लास इंडिया द्वारा 1000वीं क्रॉप टाइगर जनरेशन-3 मशीन की लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।इस अवसर पर उन्होंने खेती सुधार में आधुनिक तकनीकों के योगदान की प्रशंसा की, जिन्होंने कृषि को नई दिशा प्रदान की है। तिवारी ने कहा कि देश की तरक्की में उद्योगों का अहम योगदान है। जिन्होंने इस दौरान उद्योगों की देश के प्रति जिम्मेदारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगों की तरक्की हेतु वचनबद्ध है और उद्योगों को स्थानीय लोगों के हित में काम करना चाहिए व रोजगार के नए अवसर पैदा करने चाहिएं। उन्होंने औद्योगिक वेस्ट को री-साइकिल किए जाने की जरूरत पर भी जोर दिया, जो वातावरण संभाल हेतु एक अहम जरूरत है। इस दौरान सांसद तिवारी आम आम आदमी पार्टी प्रमुख को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बरसे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब के किसानों पर पराली जलाकर दिल्ली में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हैं। जबकि इनका प्रदूषण हमारे किसान झलते हैं, जो करीब 9 महीनों से वहां यह सह रहे हैं।इस अवसर पर अन्य के अलावा, राम कनन एमडी, कृपाल सिंह सियान डिप्टी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सुनील झा डायरेक्टर इंजीनियरिंग, पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड, विजय शर्मा चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड मोहाली, सुमित कपलिश जनरल मैनेजर, जसबीर सिंह एसडीएम मोरिंडा भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com