- लुधियाना न्यू यंग फाइव स्टार क्लब व भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ के अध्यक्ष राजेश जैन बाबी के निवास पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण पहुंचे
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना न्यू यंग फाइव स्टार क्लब व भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ के अध्यक्ष राजेश जैन बाबी के निवास पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत कीमती लाल जैन, राजेश जैन, राजकुमार जैन ने किया। इस अवसर पर आशु ने जैन समुदाय के सबसे पावन पर्व संवत्सरी को लेकर क्षमायापना की। उन्होंने कहा कि जैन समाज के इस पर्व से सभी लोग प्रेरित होते हैं। भगवान महावीर का संदेश जीओ और जीने दो है को जैन समुदाय बढ़ावा दे रहा है। हिसा से तो नुकसान ही होता है, जबकि अहिसा कल्याण का मार्ग है। इस अवसर पर कीमती लाल जैन ने कहा कि आठ दिवसीय पर्यूषण व संवत्सरी पर्व हमारे धर्म में ज्ञान, पाठ, तप का अध्ययन रहता है। पर्व हमें आपसी प्रेम का संदेश देता है। इस अवसर पर पार्षद सन्नी भल्ला, नरेंद्र शर्मा काला, परमिंदर मेहता,मुनीष शाह,कीमती लाल जैन, राजेश जैन बाबी सहित, राज कुमार जैन, सचिन जैन, राजकुमार जैन, सहगल, भारती आदि शामिल थे।