- भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस वर्करों पर किये पथराव की निंदा की
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-भाजपा अब यह अच्छी तरह से जान चुकी है कि पंजाब की जनता ने उनका पूरी तरह से तिरस्कार कर दिया है और भाजपा नेता यहां भी प्रचार को जा रहे है उन्हें जनता के रोष का सामना करना पड़ रहा है जिससे तिलमिला कर अब भाजपा कार्यकर्ता ओछी हरकतों पर उतर आये है और हिंसा का रास्ता अपना रहे है उक्त शब्द कांग्रेस पार्टी के पंजाब सचिव सुनील मैफिक ने बहादुर के रोड अपने कार्यालय में रखी मीटिंग दौरान कहे।मीटिंग में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के वर्करों पर किये पथराव की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भाजपा द्वारा किया गया यह कार्य शर्मनाक है उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार जनता के हित में होती तो आज पंजाब में उनका तिरस्कार न हो रहा होता क्योंकि उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ की पूर्ति करने हेतु अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने हेतु पुरे देश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया है जिसकी जिम्मेदार सिर्फ भाजपा सरकार और उनको समर्थन देने वाली अकाली दल बादल है। सुनील मैफिक ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों के उपरान्त पंजाब राज्य भाजपा मुक्त राज्य होगा और अकाली दल बादल का भी यही हश्र होगा क्योंकि आज राज्य की जनता इनके अत्याचारों से पूरी तरह से त्रस्त है और वह विधानसभा चुनाव के इन्तजार में है यहां इन राजनितिक पार्टियों को जनता लोकतंत्र का सही अर्थ समझाएगी अपने मत द्वारा।उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल कर पुनः जनता की सेवा के लिए आएगी।इस अवसर पर मीटिंग में मुकेश अरोड़ा,योगेश कुमार,साहिल नायक,सिमरनदीप साबी,मनोज शर्मा,जसविंदर सिंह,अमित वर्मा,दीपक कुमार,परमिंदर डाबरिया,गोरा सिंह,जतिन शर्मा,राहुल वर्मा,शेखर,नितिन कुमार,सुधीर गोयल बंटी,सोनू शर्मा,मुकेश गुना,केशव आहूजा,अजय शर्मा,रोहित,दविंदर सिंह,विशाल,अजय कुमार,गोल्डी,हरिंदर हैप्पी उपस्थित हुए।