Tuesday, May 13

कैप्टन अमरिंदर सिंह 15 सितंबर को करेगे पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वर्चुअल मीटिंग, अगर मांगे न मानी तो प्रदेश भर में होंगे धरने प्रदर्शन

  • पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने दिया सरकार को 15 दिन का अल्टीमेट

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से राज्य महासचिव सुनील मेहरा, जिला अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मक्कड़ चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सिविल लाइन में किया गया।मीटिंग में महानगर की विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर व्यापार में आ रही मुश्किलों को लेकर विचार विमर्श किया।इस मौके महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि प्रोफेशनल टैक्स को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से 15 सितंबर को एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की जा रही है।जिसमे पूरे पंजाब से मंडल प्रतिनिधि भाग लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह से व्यापार संबंधित आ रही मुश्किलों पर चर्चा करेंगे।मेहरा ने कहा कि अगर कैप्टन  सरकार ने व्यापारियों की मांगे न मानी तो 15 दिन बाद पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से पूरे पंजाब में धरने प्रदर्शन किए जायेगे।जिसकी पूरी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।चैयरमैन पवन लहर ने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों की हितेशी नहीं है क्योंकि करोना के कारण पहले ही व्यापार संकट में है । पंजाब का व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका है  जबकि व्यापारी प्रदेश की रीड की हड्डी होती है।व्यापारियों द्वारा दिए टैक्स से ही सरकारे चलती हैं। आज पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण ही पंजाब का 40000 उद्योग दूसरे राज्य में पलायन  कर चुका है।जिला प्रधान अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन होने वाले गैंग स्टार के कारण व्यापारियों की नीद उड़ी हुई है।क्योंकि पंजाब में अब कानून नाम की कोई चीज नहीं है।जिससे साबित होता है कि पंजाब में कांग्रेस राज नही बल्कि गुंडा राज है।भाजपा नेता राजीव कतना व सुदर्शन गोसाईं ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने व्यापारियों को तंग करना बंद ना किया तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगा ।जिसकी सारी जिम्मेवारी कैप्टन सरकार की होगी। पंजाब सरकार किसानों किसानों का साथ देने के लिए धरने,प्रदर्शन कर रही है और व्यापारियों को तंग कर सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही है इस अवसर पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पूर्व चेयरमैन अशोक जुनेजा,अश्विनी महाजन,प्रवीण शर्मा, बनवारी हरजाई,योगेश गुप्ता,डिंपी मित्तल,पवन मल्होत्रा,संजय गुप्ता,रितेश टावर जगजीत सिंह,राजेश गुप्ता,उमेश सोनी, महेंद्र चौहान,विजय कपूर,पवन गोयल,गुरचरण सिंह,भारत भूषण भल्ला,राम नारायण रामा,अमित गुप्ता,डिप्टी कपूर,वेद भंडारी,अर्जुन कुमार,अमनदीप,पवन मेहरा,जसवंत सिंह,संजय कुमार, अमनदीप सिंह,सुखदेव वर्मा आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com