Wednesday, March 12

चौधरी मदन लाल बग्गा ने बाबा कुंदन सिंह भलाई ट्रस्ट में नतमस्तक होकर माता विपनप्रीत कौर जी से लिया आर्शीवाद

लुधियाना (विशाल, राजीव)-  आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी के इंचार्ज व पूर्व राज्यमंत्री चौधरी मदन लाल बग्गा ने स्थानीय आर्य मोहल्ला स्थित धार्मिक स्थल बाबा कुंदन सिंह भलाई ट्रस्ट में नतमस्तक होकर माता विपनप्रीत कौर जी से आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बैठकर शब्द कीर्तन व पाठ भी सर्वण किया। माता विपनप्रीत कौर जी ने अरदास करके बग्गा जी के उज्जवल राजनितिक जीवन की कामना वाहेगुरु के चरणों में की। उन्होने बग्गा के सामाजिक व राजनितिक जीवन की उपलब्धियों को वाहेगुरु की कृपा दृष्टि बताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को अकालपुरुख का आर्शीवाद प्राप्त हो उस शख्स को सफलता की ऊंचाइयों पर पंहुचने से कोई दुनियावी ताकत नहीं रोक सकती। बग्गा ने माता विपनप्रीत कौर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने हर कार्य चाहे वो पारिवारिक हो, सामाजिक हो या फिर राजनितिक हो बाबा कुंदन सिंह भलाई ट्रस्ट दरबार में अरदास करके ही शुरु किया है। इस अवसर पर लक्की गिल्हौत्रा,इंद्रजीत सिंह शंटी,कंवलजीत सिंह गोल्डी,दलजीत सिंह सेठी, मनदीप सिंह पैनी, दविन्द्र सिंह, गुरआशीश सिंह,फतेह सिंह,बब्बी भाजी और राजू चावला सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com