- युथ अकाली दल के शिष्टमंडल ने की शिअद प्रधान सुखबीर बादल से विशेष मुलाकात
लुधियाना (विशाल, रिशव )- युथ अकाली दल लुधियाना के शिष्टमंडल द्वारा राष्ट्रीय उप-प्रधान दीपू घई की अध्यक्षता में शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल से विशेष रूप से मुलाकात की।इस अवसर पर उनके साथ युथ अकाली दल के राष्ट्रीय उप-प्रधान कर्ण वड़ैच,उप-प्रधान बावा रायकोट व मिंटू भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर दीपू घई ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के साथ आज का युथ पूर्ण समर्थन दे रहा है और 2022 विधानसभा चुनावों में शिअद की जीत में युथ अकाली दल का अहम योगदान रहेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नाकामियां आज जनता के सामने आ चुकी है कि किस तरह सत्ता हासिल करने के लिए पंजाब की जनता को गुमराह किया गया और घर घर नौकरी का ढिंढोरा पीटने वाली कैप्टन सरकार ने सिर्फ अपनो को नौकरी दे कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और आज जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ सत्ता के लालची है और अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है।दीपू घई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इन्ही घटिया कारगुजारी को जनता के सामने लाने का युथ अकाली दल के युवा घर घर जाकर प्रचार कर रहा है और आज युथ अकाली दल के खेमे में बड़ी संख्या में युवाओं का समर्थन मिल रहा है और आने वाले विस् चुनाव में शिअद को बहुमत से जीत दिला कर पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को सत्ता में लाएंगे ।उन्होंने कहा कि शिअद के शासनकाल में जो विकास पंजाब का हुआ है उसका एक चौथाई विकास भी कांग्रेस पार्टी नही कर पाई है।