- महिला कांग्रेस ने अध्यापक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना महिला कांग्रेस ने अध्यापक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान वाले अध्यापकों को सम्मानित कर पूर्व उप-राष्ट्रपति डा.राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया व पार्षद मनीषा टपारिया ने श्रीमति कंचन, श्रीमति जसप्रीत कौर, श्रीमति पलविन्द्र कौर, श्रीमति पूजा मल्हौत्रा, श्रीमति गुरप्रीत कौर व मिस निकिता सहित अन्य गुरुजनो को स्मृति चिन्ह व दोशाले भेंट कर शिक्षा के प्रचार व प्रसार में विशेष योगदान देने पर प्रोत्साहित किया। टपारिया ने अध्यापक दिवस के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि देश के पहले उप-राष्ट्रपति डाा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को अध्यापक दिवस के रुप में मनाया जाता है। महिला कांग्रेस की तरफ से सम्मानित किए अध्यापकों को सम्मानित किए जाने पर उन्होने कहा कि उक्त अध्यापको ने कोरोना संकट के चलते स्कूल बंद होने के बावजूद छात्र-छात्राओ को आनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ साथ मोबाइल न खरीद सकने वाले आर्थिक तौर पिछड़े परिवारों के बच्चो को कोरोना संकट के नियमों की पालना करते हुए आफ लाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई । विद्यार्थी के जीवन में गुरु के महत्व पर उन्होने कहा कि गुरु के बिना मनुष्य के जीवन अंधकारमय है।