Friday, May 9

बुर्जुगो के अनुभव व युवा वर्ग के जोश का सुमेल सफलता की तरफ बढ़ाएगा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कदम : डिंपल राणा

  • महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने  डिंपल  राणा को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- महाराणा प्रताप राजपूत सभा के सदस्यों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा को पगड़ी पहना कर नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दी। डिंपल राणा ने सभा को मजबूत करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह महासभा के अनुभवी नेतृत्व का आर्शीवाद व युवा वर्ग को साथ लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। अनुभवी व युवा कार्यकर्ता मिलकर क्षत्रिय समाज को एक मंच पर एकित्रत करेंगे। जल्दी ही संगठन के केन्द्रीय व प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के मार्ग दर्शन में प्रदेश  जिला,विधानसभा, तहसील, ब्लाक व वार्ड स्तर पर इकाइयों का पुर्नगठन कर हर वर्ग को सम्मान दिया जाएगा। राणा रणजीत सिंह व राकेश मिन्हास ने राजपूत समाज से संबधित डिंपल राणा को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नेतृत्व ने युवा वर्ग को तरजीह देकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर संत सिंह राणा, गौतम पुंडीर, कमल सिंह, गुलजार सिंह गुलेरिया, आशु राणा, प्रिंस राणा, संजीव रणा, रणधीर राणा, चंचल ठाकुर, रविन्द्र पठानिया, विभुद्ध ठाकुर, अशोक जसरोटिया, नवदीप ठाकुर, ठाकुर गुरनाम सिंह, सुरिन्द्र ठाकुर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com