- बादलों की मिलीभगत का परिणाम भुगत रहे राज्य के किसान : सुनील मैफिक
लुधियाना (विशाल, राजीव)- केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के पंजाब सचिव सुनील मैफिक की अध्यक्षता में भारती कॉलोनी बहादुर के रोड पर रोष प्रदर्शन किया गया और भाजपा और अकाली दल के विरोध में जम कर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे सुनील मैफिक ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा ने सत्ता संभाली है तभी से देश की दुर्दशा का आरम्भ हुआ है पहले नोट बंदी,अत्यधिक जीएसटी और भी ऐसे कई काले बिलों के चलते आज देश का नागरिक अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया है और उनको लाभ पहुंचाने की खातिर 100 करोड़ से अधिक देश की जनता को रास्ते पर ला खड़ा किया है क्योंकि आज देश में आर्थिक दशा से दयनीय हालात बन गए है और मोदी दुसरे देशों में विकास करवाने के लिए अपने ही देश का धन लुटाते रहे जोकि आज जनता के सामने जगजाहिर हो चुका है और यह मोदी सरकार के स्वार्थ का सबसे बड़ा प्रमाण भी है। सुनील मैफिक ने कहा कि सबसे उन्नत और खुशहाल राज्य पंजाब के किसान देश के अन्नदाता आज अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे है और शान्ति से आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करवा उनको गंभीर रूप से घायल कर अपनी तानाशाही को सिद्व किया है और उनकी यह तानाशाही अब राज्य की जनता के सब्र को तोड़ रही है और आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब अपने मतों द्वारा देगी इनका पंजाब से पूर्ण सफाया करके।सुनील मैफिक ने कहा कि भाजपा और शिअद की बादल सरकार एक ही थाली के चट्टे बट्टे है और बादल सरकार सिर्फ जनता के साथ होने का ढोंग कर रही है जबकि किसान मारु बिल को पास करवाने में इनका भी बहुत बड़ा हाथ है जोकि आज जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने खुल कर किसानों का समर्थन और साथ दिया है और उनके संघर्ष में साथ है और जनता कैप्टन सरकार को कभी भी अनदेखा नहीं करेगी और पुनः सत्ता में बहुमत से लाएगी।इस अवसर पर साहिल नायक,सिमरनदीप साबी,मुकेश अरोड़ा,योगेश कुमार,नितिन कुमार,सुधीर गोयल बंटी,सोनू शर्मा,मुकेश गुना,केशव आहूजा,अजय शर्मा,रोहित,दविंदर सिंह,विशाल,अजय कुमार,गोल्डी,हरिंदर हैप्पी,मनोज शर्मा,जसविंदर सिंह,अमित वर्मा,दीपक कुमार,परमिंदर डाबरिया,गोरा सिंह,जतिन शर्मा,राहुल वर्मा,शेखर उपस्थित हुए।