Friday, May 9

आप के विधानसभा उतरी के इंचार्ज मदन लाल बग्गा ने पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान के साथ की मुलाकात

  • विधानसभा उतरी में पार्टी के बढ़ते जनाधार पर भगवंत मान ने थपथपाई बग्गा की पीठ

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के इंचार्ज व पूर्व राज्यमंत्री चौधरी मदन लाल बग्गा ने आप के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान के साथ उनके संगरुर स्थित निवास पर मुलाकात की। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबधी चर्चा हुई। बग्गा ने भगवंत मान के साथ हुए विचार विमर्श की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होने विधानसभा उतरी में आप की जीत की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए अपने इंचार्ज कार्यकाल में हुए पार्टी के विस्तार व युवा वर्ग में पार्टी के प्रति बढ़ते रुझान का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। जिस पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए भगवंत मान ने संगठन को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने व दिल्ली में अरविन्द्र केजरीवाल के नेतृत्व में लागू जनहित की योजनाओ की जानकारी हर घर तक पंहुचाने के लिए दिशा निर्देश बग्गा को दिए। वहीं उक्त योजनाओं को पंजाब में आप की सरकार बनने पर राज्य में भी लागू करने की जानकारी सार्वजनिक करने को कहा। बग्गा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक मात्र राजनितिक पार्टी है जो कि आम आदमी की सम्सयाओ को समझने की क्षमता रखती है। विधानसभा उतरी में आप के बढ़ते जनाधार की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि हर वार्ड व गली मोहल्ले में रहने वाले राजनितिक लोगो के साथ साथ गैर राजनितिक लोगो का झुकाव भी आप की तरफ बढ़ रहा है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com