Saturday, May 10

इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बेची जा रही सरकारी संपत्तियों में धोखाधड़ी के संबंध में उपायुक्त करे कार्रवाई :एडवोकेट सिद्धू

लुधियाना (विशाल, रिशव )-  इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना कानून की अवहेलना और अपने वरिष्ठों को अंधेरे में रखते हुए शहर के विभिन्न मूल्यवान स्थानों की नीलामी कर रहा है।  उक्त शब्द एडवोकेट  बिक्रम सिंह सिद्धू सदस्य कार्यकारी समिति भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे।  इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि 16/08/2021 को ट्रस्ट ने मॉडल टाउन एक्सटेंशन पार्ट टू दुगरी रोड पर 16344 वर्ग गज भूमि को 98 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया, जिसमें भूमि का आरक्षित मूल्य 91 करोड़ रुपए रखा था.पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक इस जमीन का आरक्षित मूल्य निर्माणाधीन बूथ के रूप में तय की गई थी।  जबकि ट्रस्ट ने जमीन को चंक लैंड के रूप में नीलाम किया और इसे अपने पसंदीदा बोलीदाताओं को आवंटित किया।  एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि इस प्रक्रिया में ट्रस्ट को सीधे तौर पर 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम की कृपा से खरीदार को 250 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि लुधियाना के चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम अपने चहेतेकैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के इशारे पर ट्रस्ट की संपत्ति मंत्री के साथियों को सस्ते दामों पर बेचकर लुधियाना के लोगों की बहुमूल्य संपत्ति लूट रहे हैं।  एडवोकेट सिद्धू ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने लुधियाना के माननीय उपायुक्त को पत्र लिखकर लुधियाना  इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ आईपीसी की धारा 167  लगाकर पर्चा दर्ज करने की मांग की।  ताकि सिटी सेंटर घोटाला 2 कांड का पर्दाफाश हो सके।  एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई तो बड़े-बड़े घोटाले हुए।  एडवोकेट सिद्धू ने भी आम आदमी से इन कांग्रेस प्रतिनिधियों की लूट के खिलाफ आगे आने की अपील की ताकि इस भू-माफिया को पकड़ा जा सके।एडवोकेट सिद्धू ने आगे बताया कि ऋषि नगर,राजगुरु नगर, बी आर एस नगर में भी विभिन्न योजनाओं के तहत एलडीपी मामलों में  आपने प्रियजनों को भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। जिसमे  कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों के परिजन शामिल है। इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पिंदर सिंघल भी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com