Wednesday, March 12

सी.डिप्टी मेयर मल्हौत्रा ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा को दी बधाई

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा और समाज सेवक संजीव कतना ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाम सुन्दर मल्हौत्रा ने डिंपल राणा को सौंपी गई प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेंदारी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के  केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राणा के नेतृत्व में महासभा का विस्तार करने में मदद मिलेगी। वहीं क्षत्रिय समाज को एक मंच पर समाज को दरपेश मुश्किलों के समाधान का मार्ग भी प्रशस्त होगा। राणा के सफल राजनितिक व सामाजिक जीवन पर रोशनी डालते हुए उन्होने कहा कि राणा ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद सहित पार्टी की तरफ से सौंपी गई हर जिम्मेंदारी को निभाते हुए संगठन की बेहतरी के लिए कार्य कर नेतृत्व के भरोसे को कायम रखा है। डिंपल राणा ने बदाई देेने पंहुचे शाम सुन्दर मल्हौत्रा सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों की तरफ से मिले प्यार व सत्कार पर धन्यवाद करते हुए कहा कि दोस्त मित्रों के सहयोग ही उनके सफल राजनितिक व सामाजिक जीवन का आधार मजबूत हुआ है।इस अवसर पर संजीव कतना,राजीव कतना, रिंकू दत, सौरभ पल्टा,कुलदीप शर्मा,जसप्रीत सिंह जस्सा,रोहित कतना, हैप्पी छतवाल,समीर शर्मा,नवीन सभ्रवाल,रोहित कतना सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com