Wednesday, March 12

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पर पर्चा दर्ज की मांग को लेकर अकाली दल यूथ विग के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत

लुधियाना (विशाल, रिशव )- शिरोमणि अकाली दल यूथ विग के पदाधिकारियों ने शहरी प्रधान मनप्रीत सिंह मन्ना की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर के नाम पर शिकायत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को दी। इसमें यह मांग की गई है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पर सिखों की भावनाएं आहत करने के लिए मामला दर्ज किया जाए।प्रधान मन्ना ने कहा कि हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस प्रधान एवं चार कार्यकारी प्रधानों की तुलना पंज प्यारों से की है। पंज प्यारों का सिख इतिहास में उच्च स्थान है। उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। मन्ना ने कहा कि रावत की इस टिप्पणी से सिख कौम की भावनाएं आहत हुई हैं। यूथ अकाली दल ने मांग की है कि हरीश रावत पर मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा इस तरह की गलती कोई और न करे।मन्ना ने कहा कि हरीश रावत को सिख इतिहास का ज्ञान है, बावजूद इसके इस तरह की बयानबाजी करना कांग्रेस की सिखों के प्रति सोच को दर्शाती है। सिख संगत इस तरह की सोच वाली पार्टी को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर जतिदर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह, बलविदर, इंद्रपाल सिंह, अमनप्रीत सिंह, कंवलजीत सिंह, वरिदर सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com