लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा जिला प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़,सुंदर नगर होजरी एसोसिएशन मंडल यूनिट महासचिव पवन मल्होत्रा की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल सीपी नौनिहाल सिंह को मिला इस मौके लुधियाना में उनकी पोस्टिंग होने पर उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस शिष्टमंडल में महानगर के विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर नौनिहाल सिंह जी को महानगर में होने वाली लूटपाट की घटनाओं, ट्रैफिक की समस्या आदि से अवगत करवाया। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा,पवन बत्रा,बिट्टू गुंबर ने व्यापारियों की समस्याओं को बताते हुए कहा की त्योहारी सीजन होने के कारण बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था का काफी बुरा हाल है आने वाले दिन होजरी के सीजन के हैं ।उन्होंने कहा कि महानगर में पिछले दिनों से लूटपाट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं चोरियां और राहगीरों से होने वाली लूटपाट से बाहर से आने वाला व्यापारी डरा हुआ है अगर समय रहते इस पर लगाम ना लगाई गई तो आने वाले दिनों में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि होगी। सीपी नौनिहाल सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी चौकों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।इसके लिए एडीसीपी दीपक पारिक के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम गठित की गई है।जो व्यापारियों वआम जनता के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था पर कंट्रोल करेगी व त्योहारी सीजन में आम जनता को जाम से निजात दिलाएगी।वही लूटपाट करने वालो पर भी उनका विशेष अभियान चल रहा है उन्होंने व्यापारियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा आपके सहयोग से ही हम यह सभी कार्य कर सकतें है। इस अवसर पर पवन लहर,पवन मल्होत्रा,बनवारी हरजाई,बिट्टू गुंबर,केवल गुप्ता,ललित गर्ग,पवन भारद्वाज,एडवोकेट मनीष आहूजा,राजेश गुप्ता,पवन बत्रा,बलवंत सिंह,गुरचरण सिंह, बलजीत सिंह मिंकल, आदि उपस्थित रहे
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ