
- मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए : नायब शाही इमाम का ब्यान
लुधियाना (विशाल, रिशव ) : आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद से नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाबी गायक ऐमी विर्क की ओर से अपने एक गीत में रसूल शब्द की बेअदबी करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से ऐमी विर्क के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। नायब शाही इमाम ने कहा कि इस्लाम धर्म में अल्लाह ताआला की तरफ से आखरी रसूल हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैही वसलम को सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है, वो अल्लाह के आखरी रसूल हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में जब कहीं भी रसूल का शब्द इस्तेमाल किया जाता है तो उसका मतलब यही होता है कि हजरत मुहम्मद रसुल्लाह का फरमान है। नायब शाही इमाम ने कहा कि कल ही मलेरकोटला की एक मुसलमान बहन की ओर से इस तरफ ध्यान दिलवाया गया और फिर वीडियो देखने पर यह बात यकीनी हो गई कि ऐमी विर्क ने इस्लामी शब्दों का इस्तमाल अपनी तस्वीर के साथ करके ना काबिल-ए-बर्दाश्त गुस्ताखी की है। उन्होंने कहा कि ऐमी विर्क की फिल्म सुफना में गाया गया यह गीत और इसके शब्द दुनिया भर के मुसलमानों को ठेस पहुंचाने वाले है। नायब शाही इमाम ने बताया कि इस विषय में लुधियाना पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र ई-मेल द्वारा भेज दिया गया है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान ने कहा की कारवाई न होने की सूरत में पंजाब भर के मुसलमानों की लुधियाना में मीटिंग बुला कर अगली रणनीति का ऐलान कर दिया जाएगा।