- 12 सितम्बर को गोराया के मिलन पैलेस में होने वाले वर्कर सम्मेलन के उपलक्ष्य में राजीव कुमार लवली की अगुवाई में हुई लुधियाना में विशेष
- आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अपने लीडरों से सीधी बातचीत करेंगे वर्कर और पार्टी के नेता
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना में पंजाब के तीसरे मोर्चे की अहम बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि आने वाली 12 सितम्बर को वर्कर मिलनी करवाई जाएगी, जो गोराया के मिलन पैलेस में होगी, इस विशेष प्रोग्राम में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद, जत्थेदार रणजीत ब्रह्मपुरा, सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा मुख्य तौर पर शामिल होंगे और इस मीटिंग में ज़्यादा से ज़्यादा वर्करों को एकजुट करके पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत करने और अपने मसले बताने का सीधा अवसर मिलेगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा कि 12 सितम्बर को होने वाले इस विशाल बैठक के मद्देनजर पार्टी के वर्करों को एकजुट किया जा रहा है, इस अवसर पर तीसरे मोर्चे के सभी बड़े लीडर और नेता एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे और वर्करों को अपने नेताओं से बातचीत करने का सीधा मौका मिलेगा, इस अवसर पर जगदीश सिंह गरचा और देसराज धुग्गा ने कहा कि पंजाब के सभी मसलों पर खुल के विचार चर्चा होगी, इसके अलावा तीसरा मोर्चा पंजाब के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका अदा करेगा, पंजाब की रिवायती राजनीतिक पार्टियों से पंजाब के लोगों को मुफ्त करवाएगा।इस बैठक में विशेष तौर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार लवली के इलावा पूर्व मंत्री पंजाब जगदीश सिंह गरचा, जत्थेदार देसराज धुग्गा पूर्वी पार्लीमेंट्री सेक्रेटरी, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह सीनियर मीत प्रधान ए एस पी पंजाब, हरिंदर सिंह गरचा, चरणदास, एडवोकेट राहुल सिंह भी शामिल हुए।