Wednesday, March 12

मिस्टर मिस एंड मिसेज जालंधर 2021 के ग्रैंड फिनाले में लुधियाना की कॉस्मेटोलॉजिस्ट मोनिका रही शो स्टॉपर

लुधियाना (विशाल, राजीव)- बॉलीवुड तथा पालीवुड के प्रसिद्ध एकटर डायरेक्टर तन्मय पुष्कर द्वारा जालंधर में गत दिनों मिस्टर मिस और मिसेज जालंधर 2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।जिसमें विशेष रूप से जानी मानी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।विशेष रूप से लुधियाना की डॉ मोनिका सिदयोड़ा भारद्वाज जो कि पेशे से एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट एथिनिक एवं मेडिसिन की ओरिसन हॉस्पिटल में डॉ है।आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में डॉ मोनिका शो स्टॉपर रही और वह फिनाले में गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में शामिल हुई।मीडिया से बात करते हुए डॉ मोनिका ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में अलग- अलग कैटेगरी उम्र के बच्चों ने हिस्सा लिया।उनका द्वारा अपना टैलेंट दिखाया गया जो कि काबिले तारीफ था। उन्होंने कहा कि आज कल के बच्चों में इतना टैलेंट भरा पड़ा है यही बच्चे आने वाले समय में हमारे देश का भविष्य है।बच्चो में टैलेंट की कमी नही है बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म मिलने की देर है।यही बच्चों का टैलेंट डायरेक्टर तन्मय पुष्कर उन्हें प्लेटफॉर्म देकर सबके सामने लेकर आ रहे है वह काबिले तारीफ है।उनके द्वारा विजेताओ बच्चों को सन्मानित किया।ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर रही डॉ मोनिका द्वारा डिज़ाइनर लवली वेडिंग मॉल मोनगा आर्ट्स गरूप का ड्रेस डालकर वॉक किया लक्मे अकेडमी जालंधर द्वारा उनका मेकअप किया गया।डॉ मोनिका ने कहा कि उनके द्वारा बच्चों के शो में रैंप वॉक करके अच्छा लगा।बता दे डॉ मोनिका गत दिनों लुधियाना में हुए सुपर वूमेन 2021 इवेंट में सबसे सुंदर फेस और मुस्कान ,चमकती आँखे एवं आंतरिक सुंदरता का आवर्ड भी जीता गया था।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com