- ऐसे लोगों पर शिरोमणि कमेटी कोई एक्शन ले
लुधियाना (संजय मिका ) : युवा अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि कांग्रेस के हरीश रावत ने अपने पांचों अध्यक्षों से मुलाकात कर पंज प्यारे से तुलना करके जो बयान दिया है, उससे पूरी कौम की भावना आहत हुई है. सिख समुदाय में पंज प्यारे की महान परंपरा है गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के सन्मुख पंज पायरो ने अपना सीस भेट करके एक अनोखी मिसाल पेश की थी पर हरीश रावत ने घटिया बात करके सभी की भावना को आहत किया है हम पंजाब सरकार से बेनती करते है की हरीश रावत पर भावना भड़काने का मामला दर्ज करे शिरोमणि कमेटी और सिंह साहब से बेनती है की ऐसे लोगो पर ठोस करवाई करे इस के बाद कोई भी ऐसा घटिया काम न कर सके ऐसे लोग जान कर गलती करते है बाद में माफी मांग कर ड्रामा करते है