Friday, May 9

बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारो की गंूज मेे संगतों का विशाल जत्था श्री हजूर साहिब के दर्शनो हेतु रवाना

  • हलवारा एयरपोर्ट का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाए- कृष्ण कुमार बावा

लुधियाना (विशाल, रिशव )- बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा की अगवाई में संगतों का 18वां विशाल जत्था आज बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारो की गूंज में स्थानीय रेलवे स्टेशन से श्री हजूर साहिब नादेड़ के दर्शनों हेतु आज सुबह रवाना हुआ। यात्रा को रवाना करने के लिए विशेष तौर पर फाऊडेंशन के सरंक्षण रणजोत सिंह जीएस,कन्वीनर बलदेव बावा,पंजाब प्रधान करनैल सिंह गिल,पार्षद बरजिंदर कौर,बलजिंदर सिंह मलिकपुर आदि शख्सियतें पहुंची। मोहाली,चंडीगढ़, अंबाला,कुरक्षेत्र,करनाल,पानीपत,दिल्लीं,मथुरा,आगरा में जत्थे का संगतों ने फुल मालाएं पहना कर व मिठाईयां बांट कर भरपूर स्वागत किया गया। फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ने जत्थे का सम्मान करने वाली शख्सियतों को फाऊडेंशन की तरफ से बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की तस्वीर व दौशाला भेंट करके सम्मान किया। बावा व दाखा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दसवें पातशाह श्री गुर गोबिंद सिंह जी व माधो दास बैरागी के बीच 3 सितम्बर 1708 को गोदावरी के किनारे मिलाप हुआ। सरहंद की ईट से ईट से खडक़ा कर श्री गुरू गोबिंद सिंह साहिब जी के छोटे साहिबजादों की शहादत का बदला लेकर फतेह का झंडा पहरा दिया। फाऊडेंशन की तरफ  से पिछले 18 वर्षो से बाबा बंदा बहादुर घाट गुरद्वारा साहिब में मिलाप दिवस संगतों के साथ मिल कर श्रद्वा व सम्मान से मनाया जाता है। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की हलवारा एयरपोर्ट का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखा जाए। बाबा बंदा सिंह बहादुर जी ने किसानों को जमीनों के मालिक बनाया। कमल जांलधर वालों ने संगतों के लिए वॉशरूम शूज की सेवा की। इस अवसर पर गुलजिंदर सिंह लोहारा,मनोहर सिंह गिल,मनजीत सिंह लोहारा,दविंदर सिंह चाहल पुर्व प्रधान नगर पालिका साहनेवाल,हरजीत सिंह साहनेवाल,कमलजीत सिंह छंदड़ा,अमरिंदर सिंह जस्सोवाल,मनजीत सिंह ठेकेदार,दविंदर सिंह चाहल,सुशील कुमार शीला,अमनदीप बावा,तरलोजन सिंह बिलासपुर,कैप्टन बलबीर सिंह,भुपिंदर सिंह,धरमिंदर,रणजीत सिंह,गुरनाम सिंह,जगजीत सिंह, साजन मल्हौत्रा,दविंदर लापरां,अशोक कुमार,सोनी,करनवीर सिंह,राजू,बीबी कुलवंत,बीबी गुरचरण कौर,रजनी बावा,पूजा बावा,सवरन कौर,सुरिंदर कौर व गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे। फोटो लुधियाना रेलवे स्टेशन से संगतों का जत्था श्री हजूर साहिब के लिए रवाना होने के समय। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com