Wednesday, March 12

बैठक के दौरान व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारी नेता बिट्टू गुंबर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन  स्थानीय चैड़ा बाजार में अकाल गढ़ मार्कट में किया गया। जहां व्यापारियों ने उन्हें पेश आ रही समस्याओं को रखा और सरकार से उनका जल्द निवारण करने की अपील की।व्यापारी नेता बिट्टू गुंबर,मनप्रीत बंटी एवं रोहित साहनी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं को जानने और उनके हल के लिए सरकारी अधिकारियों से संपर्क करना रहा। उन्होंने बताया कि चैड़ा बाजार लुधियाना का बहुत पुराना और बड़ा बाजार है। जहां बड़ी संख्या में लोग शाॅपिंग करने आते हैं। लेकिन बीते वक्त में कोरोना महामारी के काल के दौरान दुकानें बंद रहने या फिर कम खुलने व ग्राहक भी कम आने के चलते दुकानदारों के लिए दुकान व इससे जुड़े कई परिवारों का खर्च निकालना मुश्किल हो गया था। जबकि दुकान का किराया व बिजली के बिल जैसे पक्के खर्च नहीं रूके। इस दौरान उन्होंने सरकार से व्यापारियों को बिजली बिल व अन्य टैक्सों के मामले में रियायत देने की अपील की, ताकि देश की हर जरूरत के समय साथ खड़ने वाले व्यापारी वर्ग को कुछ राहत मिल सके।इस मौके बैठक में मिककी आहूजा,हरप्रीत सिंह हैप्पी, जसपाल सिंह एवं दविंदर ज्योति आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com