- सर्वधर्म वैल्फेयर सोसायटी ने जरुरतमंद 80 परिवारों को वितरित किया राशन
लुधियाना (विशाल, राजीव) सर्वधर्म वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 190वां मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित हुआ। सलेम टाबरी स्थित संगठन मुख्यलय में आयोजित समारोह में सोसायटी अध्यक्ष व आप के विधानसभा उतरी इंचार्ज मदन लाल बग्गा ने समूह सदस्यों सहित 80 बेसहारा परिवारों को राशन व घरेलू जरुरत का सामान वितरित किया। बग्गा ने पिछले 16 वर्षो से सोसायटी की तरफ से हर वर्ग व धर्म के जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने की जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी का गठन इस मकसद से किया गया कि कोई परिवार भूखे पेट न सोए। सोसायटी हर जरुरतमंद परिवार को भोजन उपलब्ध करवा कर मानवता की सेवा को सर्मपित रह कर अपने मकसद में सफल भी रही है। मानवता की सेवा को भगवान की पूजा के साथ जोड़ते हुए उन्होने कहा कि भगवान के बानए इंसान की सेवा करने पर खुश होकर भगवान भंडारे भरपूर कर झोलियां भरते हैं। भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए पूर्व जन्म के अच्छे कर्मो से प्राप्त हुई धन दौलत का सदुपयोग कर जरुरतमंदो की मदद जरुर करें। इस अवसर पर चेयरमैन कुलदीप सिंह दुआ, बहादर चंद चिटकारा, मनिन्द्र सिंह आहूजा, कृष्ण लाल विरमानी, प्रवीण चिटकारा, भूपिन्द्र सिंह भूपी, अशोक मनोचा, सुरिन्द्र सिंह छिंदा, दिनेश शर्मा दीशा, त्रिलोचण मनोचा, अमरजीत सिंह सोनू, अनिल चांद, टोनी मक्कड़, मंगा पोडवाल, शाम चिटकारा, गुरप्रीत सिंह भुल्लर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।