- स्पीकर के.पी राणा, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र तंवर ने सौंपा नियुक्ति पत्र
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब सरकार के मैंबर डिंपल राणा को महासभा की पंजाब इकाई का सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया। चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा के स्पीकर के.पी राणा के निवास पर आयोजित बैठक में स्पीकर के.पी राणा, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, युवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु सिंह चौहान, राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन दविन्द्र सिंह दर्शी, सीनियर वाइस चेयरमैन बलबीर सिंह चौहान ने डिंपल राणा को नियुक्ति पत्र सौंप कर निष्काम भाव से देश,समाज व सगंठन की सेवा करने की शपथ दिलाई। के.पी राणा ने डिंपल राणा की तरफ से राजपूत समाज के उत्थान के लिए पूरा जीवन व्यतीत करने की जानकारी देते हुए उम्मीद जताई की ंिडंपल राणा के बतौर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष कार्यकाल में महासभा के विस्तार में मदद मिलेगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने क्षत्रिय समाज की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश की तरक्की में दिए योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को समाज के इतिहास से अवगत करवाने के लिए डिंपल राणा जैसे युवा नेतृत्व को कमान सौंपना समय की जरुरत है। डिंपल राणा ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर के.पी राणा व महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वह क्षत्रिय समाज को एक मंच पर लाने के लिए हर प्रयत्न कर पंजाब में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नितियां घर-घर तक पंहुचाएंगे। इस अवसर पर सज्जन सिंह ठाकुर, रणधीर बिट्टा, रविन्द्र सिंह विक्की, फतेह सिंह ठाकुर, सरजीवन सिंह, अनिल ठाकुर, राकेश मिन्हास, राजा राणा पटियाला, सोनी राणा, संत सिंह राणा, डी.एस राणा, संजीव राणा व विक्रम सिंह सहित अन्य सहित अन्य भी उपस्थित रहे।