Wednesday, March 12

कोलकाता के कारीगरों की तरफ से सजाए राजा के दरबार के भव्य पंडाल में विराजमान होगे गणपति बप्पा : राकेश बजाज

  • टीम राजा के दरबार ने किया भूमि पूजन,सैकड़ों जगह होगा गणपति बप्पा का स्वागत

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना बीआरएस नगर मेन मार्केट में टीम राजा के दरबार (नजदीक वी. जे फेयर प्राइस स्टोर ) में 10 सिंतबर से 19 सिंतबर तक आयोजित होने वाले 10वें गणपति महोत्सव के भव्य पंडाल की तैयारियां विद्वान ब्राह्मणो की तरफ से उच्चारित मंत्रो के बीच भूमि पूजन के साथ शुरू हुई । राजा का दरबार टीम व श्री गणपति उत्सव कमेटी बीआरएस नगर की तरफ से आयोजित इस 10वें गणपति महोत्सव की जानकारी देते हुए राजा के दरबार के प्रमुख सेवादार राकेश बजाज ने बताया कि कोलकता के कारीगरों की तरफ से सजाए भव्य पंडाल में गणपति बप्पा विराजमान होगे । राजा के दरबार के सभी सदस्य व सभी गणपति भक्त ढ़ोल नगाड़ो  के बीच गणपति बप्पा की नाम की मस्ती में झूमते हुए 10 सिंतबर से शोभा यात्रा के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करेगें । वही महोत्सव 19 सितंबर को विसर्जन के साथ संपन होगा। टीम राजा के दरबार के सदस्यों अश्वनी गुप्ता, विजय बजाज, विशाल सूद,प्रमोद कपूर,जय ढ़ीगरा,नितिन गुप्ता, वरिन्द्र गर्ग,रामपाल शर्मा,संजय खोसला,रमन मितल,कृष्ण गोगना,स्वामी शर्मा,राज चावला,जगमोहन कोचर,सुरेश कोचर,राकेश कोचर ,हरमोहन वालिया,जगदीश पुरी,दीपक कुमार,सुमित मितल,आरके जिंदल,मनीष शर्मा,विजय शर्मा,बौवी मल्हौत्रा,गगन शर्मा,उमेेश वर्मा,परमपाल सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के माध्यम से पधारे गणपति बप्पा का सैकड़ों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत होगा । महिला विंग सदस्यों की सदस्यों सुदेश अरोड़ा,पिंकी गुप्ता ने बताया कि राजा के दरबार का यूथ विंग व महिला विंग रगोलियां बनाकर अपने इष्टदेव व विध्नहर्ता गणपति बप्पा का पलके बिछा स्वागत होगा । इस अवसर पर सुमन बजाज,निधि बजाज,रितू सूद,नर्मदा ढंीगरा,अनुराधा खोसला,किरण कोचर,ज्योति वर्मा,जिया कपूर,ईशा बजाज व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com