लुधियाना (रिशव) – श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सी ब्लॉक भाई रणधीर सिंह नगर में कृष्ण जन्माष्टमी का प्रर्भ बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया जिसमे पार्षद ममता आशु , सन्नी भल्ला दीपका भल्ला अमृत वर्षा रामपाल मुनीश शाह ने मस्तक झुकाया प्रधान अजीत सिंगला कुलवंत सिंगला एडवोकेट विक्रम सिद्धू विशेष तौर पर पहुंचे संजीव सचदेवा ललित लाड़ी हैप्पी कौशिक नीरज जैन पार्षद सुनील कपूर मंदिर कमेटी के सदस्यों बब्बी बांसल सूरज ज्योति राजिंदर अग्रवाल दीपक मित्तल अमन गुप्ता वरुण गुप्ता बॉबी मल्होत्रा सुरिंदर पूरी संजय तिवारी आशु बांसल रोशन गर्ग एस के गोयल विनय सूद तनिष्क गुप्ता ए के शारदा वरिंदर मित्तल सिमी चोपड़ा समाज सेवक अमित अरोरा ने मस्तक झुकाया रोशन कांत सबका स्वागत किया ,,,धार्मिक गायक कुमार संजीव ने ठाकुर जी का गुणगान कर संगत को निहाल किया और पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण कर ठाकुर जी की महा आरती की गई और भोग अर्पण कर सब संगत को प्रसाद बांटा !
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया