- शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ्रांट और शास्त्री सेवा सोसायटी ने शहीद बेअंत सिंह को भेंट किए श्रद्धासुमन
लुधियाना (विशाल, रिशव )- शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ्रांट और शास्त्री सेवा सोसायटी ने पूर्व मुख्यमंत्री व शहीद बेअंत सिंह की पुण्यतिथि पर फूल मालाएं अर्पित कर उनकी प्रतिमा को नमन किया। दरेसी मैदान स्थित शास्त्री स्मारक पर आयोजित समारोह में अशोक थापर व बब्बू वालिया के नेतृत्व में एकित्रत हुए देश भक्त संगठनो के प्रतिनिधि शामिल हुए। शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ्रांट के अध्यक्ष अशोक थापर ने स्व. बेअंत सिंह की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि उन्होने मजबूत इरादों के साथ आंतकवाद के खिलाफ सीधी जंग शुरु कर पंजाब में शांति स्थापित करने के बदले खुद को कुर्बान कर दिया। मगर देश की एकता व अंखडता को बरकरार रखने के लिए आंतकी ताकतों के समक्ष झुकना स्वीकार नहीं किया। हिन्दुस्तान की 130 करोड़ से ज्यादा आबादी अगर पूरा जीवन भी लगी रहे तो भारत माता के इस महान सपूत व अमन के मसीहा की तरफ दी गई शहादत का अहसान व कर्ज नहीं चुका सकती। उन्होने युवा वर्ग से आहवान किया कि वह शहीद बेअंत सिंह के बताए मार्ग पर चल कर देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहें। वहीं केंद्र व राज्य सरकार से अपील की कि वह शहीद बेअंत की कुर्बानी से भरपूर जीवन की दास्तान हर कक्षा के सिलेबस में शामिल करके भावी पीढिय़ो तक आंतकवाद के खिलाफ खुली जंग लडऩे वाले मसीहा की जानकारी पंहुचाएं। इस अवसर पर अजय वालिया बब्बू, विजय वालिया, सतीश सोयन, पंडित भारत भूषण, पवन चंदेल, राजू भाटिया, शम्मी शर्मा, संजू शर्मा, रिंकू मोहन, हरीश विज, सुनील मेहरा रोशन सहित अन्य भी उपस्थित रहे।