Sunday, May 11

गढ़शंकर के सैला खुर्द की पेपर मिल को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

  • लोगों द्वारा प्रदूषण फैलाने के आरोप पर सांसद तिवारी ने लिखी थी सीएम को चिट्ठी बलाचौर के रैल माजरा की पेपर मिल पर भी प्रदूषण छोड़ने का आरोप

गढ़शंकर/नवांशहर (न्यूज वेव्स व्यूरो) श्री आनंदपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा जिला होशियारपुर के गढ़शंकर तहसील के तहत आते गांव सैला खुर्द में चल रही पेपर मिल से लोगों को पेश आ रही प्रदूषण की समस्या के बारे में लिखी चिट्ठी पर कार्रवाई करते हुए, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्य सचिव साइंस तकनोलॉजी और वातावरण विभाग को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं पर, सांसद तिवारी को हाल ही में मिले शहीद भगत सिंह नगर के अलग-अलग गांवों से संबंधित एक शिष्टमंडल द्वारा बलाचौर तहसील के गांव रैल माजरा में चल रही पेपर मिल के प्रदूषण के चलते लोगों को समस्याएं पेश आने संबधी दी शिकायत के आधार पर जांच की मांग करते हुए, सांसद द्वारा मुख्यमंत्री को एक अन्य पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों गढ़शंकर तहसील के कई गांवों के शिष्टमंडल ने सांसद तिवारी को मिलकर सैला खुर्द में चल रही पेपर मिल से प्रदूषण फैलने के चलते वहां रहते लोगों और पशुओं को गंभीर नुकसान पहुंचने का डर जाहिर किया था। जिसके बाद सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। जबकि हाल ही में ऐसा एक अन्य मामला सामने आया है, जब बलाचौर तहसील के लोगों ने गांव रैल माजरा में चल रही पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषण के चलते उनकी सेहत को नुकसान होने का आरोप लगाया। जिस पर सांसद तिवारी ने उन्हें भरोसा दिया है कि लोगों की सेहत से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com