Sunday, May 11

आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के काफिले में शामिल हुए दो दर्जन से ज्यादा लोग

  • परम्परागत राजनितिक दलों के झूठे वायदों से निराश हर वर्ग इस बार करेगा आप का सर्मथन : बग्गा

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के इंचार्ज व पूर्व राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी मे हर वर्ग से शामिल होने वाला काफिला दिन-भर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को भी स्थानीय सलेम टाबरी के दो दर्जन से ज्यादा लोगो ने बग्गा की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की। मदन लाल बग्गा ने पार्टी में हर वर्ग के बढ़ते काफिले की जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर आयु का हर वर्ग का वोटर परम्परागत राजनितिक दलों के झूठे वायदों से निराश होकर आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल सरकार के दिल्ली माडल से प्रभावित होकर आप के पक्ष में उतरने का मन बना रहा है। वहीं आम नागरिक भी बारी-बारी से सतासुख हासिल करने वालों को इस बार वर्ष-2022 के चुनाव में सता से बाहर का रास्ता दिखाने की योजना पर अमल कर रहा है। इस अवसर पर हरीश खेड़ा, राजू खेड़ा, रिंपी भल्ला, प्रिस शर्मा, संजीव सोनी, सत्यावान, इंद्रजीत, बब्लू यादव, अशोक गुप्ता, चमन लाल, राज कुमार गुप्ता, राजेश खन्ना, पिंकी, तुलसी दास खन्ना व रत्न लाल,भूषण कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com