
लुधियाना (रिशव)-जय जय माँ छिन्मस्तिका धाम के सभी सदस्यों व मुख्य सेवादार भगत अश्वनी कुमार जी व योगेश की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री बाला जी एनक्लेव में कई तरह के पौधे लगाए गए व धाम के सेवादार योगेश जी ने आज गो ग्रीन की मुहिम शुरूआत की जिसमें उन्होंने बताया कि जैसे जैसे उन्हे मोका मिलेगा धाम की और से अन्य पौधे जगह जगह पर लगाए जायेंगे इस बीच सभी सेवादारों और ट्रस्टियों ने बहुत साथ दिया गया इस दौरान धाम के प्रधान सुरिंदर कुमार सोमा, चेयरमैन सतीश कुमार रिंकू, वाइस चेयरमैन रवि कपूर,राजीव मालिक,अवतार सिंह,बिट्टू भाटिया जी,सनी,योगेश,रवि शर्मा, शाम सुंदर,गौरव कुमार,परदीप,प्रिंस शर्मा, आदि उपस्थित थे