लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना स्थानीय भारत नगर चौक स्थित मंदिर महाराज भूरी वाले में तीन दिवसीय सन्त समागम करवाया जा रहा है, जिसमे दूरदराज और विदेशों से कई सन्त महापुरुष ब्रम्हसागर महाराज भूरी वालो का जन्म उत्सव मनाने के लिये आते हैं। इस दौरान चौथी गद्दी पर बिराजमान आचार्य श्री चेतनानंद महाराज भूरी वाले ने अपनी बानी से आई संगत को निहाल किया जाएगा और मंदिर की कमेटी की और तीन दिन लगातार 24 घण्टे विशाल भंडारा लगाकर और हजारों तरह के पकवान बनाकर कर हजारों की संख्या में पहुँची संगतों में प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।मंदिर कमेटी के प्रधान गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि महाराज जी का 159वां जन्म उत्सव बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है और पिशले 100 सालों से हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी से दो दिन पहले महाराजा कबीर दासी बानी का प्रकाश होता है और कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन भोग डाला जाता है। शाम सुंदर सिंगला ने बताया कि महाराज ब्रम्हसागर भूरी वाले जोकि भगवान कृष्ण जी का ही रूप हैं, जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, उसी वक्त महाराज जी का जन्म हुआ। आज महाराज जी के नाम का पूरे विश्व मे प्रचार हो रहा है और महाराज जी के आशीर्वाद से पूरे पंजाब मे हजारों स्कूल-कॉलेज और गोशालाएं हैं और सब महाराज की अपार कृपा से चल रहा है। मंदिर में मुख्य सेवदार बिट्टू गुम्बर ने बताया प्रबदक कमेटी की ओर से अटुट भंडारा 24 घण्टे पिछले 100 सालों से चल रहा।इस दौरान मन्दिर कमेटी के इन्द्रदास सिंगला, गोल्डी सिंगला, धारी शाह सिंगला, करमचंद गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, बंसीधर गुप्ता, हकूमत राय सिंगला, विक्की सिंगला, विनय जिंदल, हैप्पी सिंगला, डीसी सिंगला, चमन प्रकाश, ज्ञान चंद सिंगला, महेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता और तमाम मंदिर कमेटी के पद पदाधिकारी मौजूद रहे।
Previous Articleਮਾਰਕੀਟ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਸੁਪਰਵਾਈਜ਼ਰ ਦੇ ਨਾਲ ਪੱਤਰਕਾਰ ਨੇ ਕੀਤੀ ਬਦਸਲੂਕੀ