Tuesday, May 13

एस. सी. डी. सरकारी कॉलेज, लुधियाना के 100वां पुरस्कार वितरण समारोह(भाग-2) सम्पन्न

लुधियाना (विशाल,राजीव)-सतीश चन्द्र धवन सरकारी कॉलेज लुधियाना के 100वें पुरस्कार वितरण समारोह का दूसरा भाग आज सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत परम्परानुसार शब्दगायन से हुई। कॉलेज की डीन परीक्षा शाखा प्रो. सुमन लता ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर सीमित संख्या और सामाजिक दूरी की पालना करते हुए पिछले दिनों आयोजित 100वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में लगभग 170 विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया जा सका था। युवक मेले एवं सांस्कृतिक-विरासत, खेल, एन सी सी आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऐसे मेधावी छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित करने हेतु आज का समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत कौर जी ने सभी मेधावियों को सम्मानित किया। प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को भावी जीवन हेतु असीम शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें अपने कर्म और प्रतिभा से समाज के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए, इससे न सिर्फ उनके अभिभावकों को बल्कि कॉलेज को भी गर्व की अनुभूति होगी।
इसी कार्यक्रम में कॉलेज मार्केटिंग फेस्ट के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्रो. अश्वनी भल्ला(डीन अकादमिक मामले) ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज की परीक्षा शाखा प्रो. सुमन लता(डीन), प्रो. निशि अरोड़ा, डॉ. सुमित बराड़, डॉ. नितिन सूद, प्रो. मोनिका अरोड़ा ने महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com