- व्यापारियों ने दिया सरकार को 7 दिन का अल्टीमेट
ਲੁਧਿਆਣਾ (ਸੰਜੇ ਮਿੰਕਾ) – पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस माता रानी चौक मंडल कार्यालय में राज्य महासचिव सुनील मेहरा, जिला अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मक्कड़ चेयरमैन पवन लहर महा सचिव सुरिंदर अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा पंजाब सरकार व्यापारियों की हितेशी नहीं है क्योंकि करोना के कारण पहले ही व्यापार संकट में है । पंजाब का व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका है । परंतु पंजाब सरकार इस आपदा की घड़ी में व्यापारियों का साथ देने की बजाय उनको तबाह करने पर तुली है जबकि व्यापारी प्रदेश की रीड की हड्डी होती है।व्यापारियों द्वारा दिए टैक्स से ही सरकारे चलती हैं। आज पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण ही पंजाब का 40हजार उद्योग दूसरे राज्य में पलायन कर चुका है।परंतु कैप्टन सरकार कुंभकर्णी नीद सोई हुई है।वो व्यापारियों को राहत देने की बजाय उन पर कई तरह के टैक्स लगा कर उनको तंग कर रही है।वही पंजाब सरकार द्वारा पिछले तीन साल से लगाया प्रोफेशनल टैक्स व्यापारियों के लिए मौत का कुआं साबित हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 2 सितंबर को कैप्टन ने पंजाब सरकार का विधानसभा सेंशन बुलाया है।उन्होंने कैप्टन सरकार से मांग की कि इस विधानसभा सेंशन में व्यापारियों से किए वायदों को पूरा किया जाए।जिसमे प्रोफेशनल टैक्स खत्म करने व बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट करने की मांग की गई।उन्होंने सरकार को सात दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे न मानी तो पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले पूरे पंजाब में व्यापारियों द्वारा धरने प्रदर्शन किए जायेगे।जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी।जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ व चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन होने वाले गैंग स्टार के कारण व्यापारियों की नीद उड़ी हुई है।क्योंकि पंजाब में अब कानून नाम की कोई चीज नहीं है।जिससे साबित होता है कि पंजाब में ला एंड ऑर्डर की स्थिति दयनीय है।उन्होंने कहा कि लुधियाना में हर रोज व्यापारियों से लूटपाट हो रही है।वही पुलिस प्रशासन भी आम जनता से संपर्क साधने में फिसड्डी साबित हुआ है।जिससे लुधियाना में आतंक का माहौल देखने को मिल रहा है।वही पंजाब में रोज कही न कही चक्का जाम होने से अब व्यापारी पंजाब आने से कतराने लगे है।