Friday, May 9

शहीद सुखदेव थापर की कर्मभूमि के समीप पीपल वृक्ष पर सदियों से लगता आ रहा ठंडड़ी माता का वार्षिक मेला

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के शहीद सुखदेव थापर की कर्मभूमि स्थानीय नौघरा स्थित में ठंडड़ी माता जी का वार्षिक मेला जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व 29 अगस्त 2021 को प्रातः: 4 बजे से आरंभ होगा।शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट व प्राचीन मंदिर चूहा मल्ल थापर प्रबंधक कमेटी मेले में शामिल होने वाले भक्तों के लिए लंगर-प्रसाद की व्यवस्था करेगी। मेला आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक थापर ने बताया कि पुरातन काल से मान्यता है कि जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व माता ठंडड़ी जी को कच्ची लस्सी ,गुड़ से तैयार मीठी रोटी व नारियल की गिरी अर्पित करने से घर परिवार में सुख समृद्धियों का आगमन होने से जीवन सुखी व्यतीत होता है। निसंतान को संतान व निर्धन को धन संपदा प्राप्त होती है। माता ठंडड़ी के पूजन के उपरांत समीप ही स्थित प्राचीन मंदिर चूहा मल्ल थापर में प्राण प्रतिष्ठित श्री भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप का पूजन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। थापर के अनुसार मंदिर चूहा मल्ल में प्रतिष्ठित भगवान की यह मूर्ति नौघरा स्थित माता ठंडड़ी देवी के पूजन स्थल ही जमीन की खुदाई में प्रकट हुई थी। जिसे नौघरा थापर निवासियों में श्रद्धा के साथ उक्त मंदिर में स्थापित करवाया। इस दुरान हरीश ग्रोवर, राकेश बुद्धिराजा, त्रिभुवन थापर, मनोहर लाल उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com