मंत्री आशू,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ढिल्लो, मुज्जमिल अली खान व लुधियाना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने सौंपा नियुक्ति पत्र
लुधियाना (संजय मिंका) युवा कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए निष्ठावान कार्यकर्ता लखविंदर चौधरी को विधानसभा पूर्वी युवा कांग्रेस का कार्यकारनी अध्यक्ष नियुक्त किया। कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू,यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बरिन्द्र सिंह ढिल्लो,लुधियाना यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुज्जमिल अली खान व लुधियाना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने लखविंदर चौधरी को नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी। कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू ने यूथ कांग्रेस को पार्टी की नींव बताते हुए कहा कि कोई भी संगठन युवा शक्ति के बिना सफलता की ऊंचाइयों को छू नहीं सकता।बरिन्द्र सिंह ढिल्लो ने लखविंदर चौधरी की पीठ थपथपाते हुए उम्मीद जताई कि चौधरी योगेश हांडा के नेतृत्व संगठन की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।योगेश हांडा ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने योगय व्यक्तित्व की पहचान कर संगठन के लिए दिन रात मेहनत करने वाले लखविंदर चौधरी को विधानसभा पूर्वी के युवा कार्यकर्ता का नेतृत्व सौंप कर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया है।जिसका लाभ संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। हांडा ने जिला व विधानसभा स्तर पर यूथ कांग्रेस में की जी रही नियुक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेंदारियां सौंपने से पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी। लखविंदर चौधरी ने पार्टी हाइकमान को भरोसा दिलाया कि वह जताए गए भरोसे पर खरा उतरने के प्रयत्न करेंगे।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस लुधियाना उपाध्यक्ष चेतन थापर,महासचिव तजिंदर चाहल,विधानसभा अध्यक्ष,मनराज ठुकराल,कमल सिक्का,चैरी आहलूवालिया,अवि मल्हौत्रा,रमन रमेश,सहित अन्य भी उपस्थित थे।