- केजरीवाल की जनहितैषी नितियां हर वर्ग को कर रहीं आप की तरफ आर्कषित : बग्गा
लुधियाना (विशाल, रिशव )- आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के इंचार्ज व पूर्व राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा के प्रयासो से वार्ड-87 के सैंकड़ो युवाओ ने आप की सदस्यता ग्रहण की। स्थानीय नानक नगर में आयोजित बैठक में बग्गा ने आप में शामिल हुए युवा समाज सेवक योगेश चोपड़ा, जसपाल सिंह बौनी,लक्की चोपड़ा,कपिल चोपड़ा,राहुल जसवाल,कर्ण सभ्रवाल,राहुल जयसवाल,दिपांशू सभ्रवाल,मनु जयसवाल, राहुल जयसवाल, विक्की सोंधी,राजा,राहुल,चेतन,शिवा,परमजीत,कृष्ण,इन्द्रजीत,लक्की,जोत को विधिवत रुप से पार्टी में शामिल करवाया। बग्गा ने बढ़ती मंहगाई व आसमान छूते पैड्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में बढ़ौतरी के लिए केंद्र व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होने पैट्रोलियम पदार्थो पर केंद्र व राज्य सरकरों की तरफ से थोपे भारी भरकम टैक्सो पर चर्चा करते हुए कहा कि पैट्रोल डीजल के दाम बढऩे के साथ साथ केंद्र व राज्य सरकार की खजाने में भी 300 गुणा टैक्स जमा हुआ है। आप नेता ने आम जनता को मंहगाई से राहत देने पर चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पैट्रोल पर लगाई गई चुंगी व वैट दरों की समीक्षा कर पैट्रोल पर टैक्स में जनता को राहत प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग में परम्रागत राजनितिक दलों को छोड़ आप में शामिल होने के बढ़ते रुझान पर उन्होने कहा कि आप संयोजक अरविन्द्र केजरीनाल की जनहितैषी नितियां युवा वर्ग ही नहीं बल्कि राज्य के हर वर्ग को अपनी तरफ आर्कषित कर रही हैं। इससे पूर्व वार्ड-87 में आप में शामिल होकर युवा वर्ग ने भ्रष्ट सिस्टम को उखाड़ फैंकने का संकल्प किया।