Friday, May 9

तीन दिवसीय सदभावना यात्रा पर लुधियाना पंहुचे शेर सिंह राणा का महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने किया स्वागत

  • राजपूत समाज के एक मंच पर एकित्रत हुए बिना नहीं मिलेंगे राजनितिक अधिकार : शेर सिंह राणा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब की तीन दिनों की सदभावना यात्रा पर लुधियाना पहुंचे शेर सिंह राणा का महाराणा प्रताप राजपूत सभा के सदस्यो ने स्थानीय ढोलेवाल चौंक के समीप महाराणा प्रताप पार्क में फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। शेर सिंह राणा ने पार्क में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर नमन किया। इस अवसर पर राजपूत विकास बोर्ड (पंजाब सरकार) के मैंबर डिंपल राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सदभावना यात्रा के दौरान मिले जनसर्मथन व प्यार की जानकारी देते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि समूह राजपूत समाज को एक मंच पर एकत्रित करने के लिए सदभावना यात्रा का आयोजन किया गया। समय-समय की केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से राजपूत समाज के हितों की अनदेखी के आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि एकता में अनेकता है। जब तक राजपूत समाज संगठित नहीं होगा। राजपूत समाज के नेताओ की अपनी अपनी डफली-अपना अपना राग की निति के चलते हर राजनितिक दल चुनाव में  हमारे वोट तो बटोरता है, मगर जब समाज को कुछ देने की बारी आती है तो सिवाए निराशा के हमारे हाथ कुछ नहीं लगता। आओ राजपूत समाज को एक मंच पर एकित्रत कर अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करें। राजपूत विकास बोर्ड पंजाब सरकार के मैंबर डिंपल राणा ने शेर सिंह राणा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजपूत समाज के विघटित होने के चलते हमें आजादी के 70 वर्ष बाद भी आबादी के अनुसार राजनितिक हिस्सेदारी नहीं मिली। अपने हितों की रक्षा के लिए राजपूत समाज को एक मंच पर एक्त्रित करना समय की मांग है। इससे पूर्व महाराणा राजपूत सभा शेर सिंह राणा ने पार्क में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर नमन किया। के अध्यक्ष राकेश मिन्हास, संत सिंह राणा, राणा रणजीत सिंह, डी एस राणा,अमरेन्द्र गोविंद राव,सोनी राणा,विभू ठाकुर,अशोक जसरोटिया,रविन्द्र पठानिया,प्रिंस राणा,आशू राणा,संजीव राणा,राजेश भारद्धाज, अनिल ठाकुर, कुलदीप शर्मा, विजय शर्मा,अमृतपाल बंटी,चंचल ठाकुर,राकेश राणा,बलवान ठाकुर,युधिष्टर राणा,कमल राणा ने शेर सिंह राणा का लुधियाना पंहुचने पर स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com