Friday, May 9

लुधियाना में कांग्रेस ने स्व. राजीव गांधी का जन्मदिवस मनाया, जिला प्रधान अश्वनी बोले- राजीव गांधी को दिलों से नहीं मिटा सकती सरकार

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना में जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के दफ्तर में स्वर्गीय राजीव गांधी का 77वां जन्म दिवस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा जी की अध्यक्षता में मनाया गया। जिला प्रधान ने सभी वर्करों को बधाईयां दी और लड्डू बांटे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के जीवन के बारे बोलना सूरज को दीया दिखाने के बराबर है। इनके पड़नाना मोती लाल नेहरू, नाना जवाहर लाल नेहरू, नानी कमला नेहरू, माता इंदिरा जी और इनके परिवार की कुर्बानियों को सभी जानते हैं। देश के युवा प्रधानमंत्री ने युवाओं को 18 साल की आयु में वोट का अधिकार दिलवाया और देश में कंप्यूटर युग की क्रांति लाई। वर्तमान सरकार बेशक इस परिवार के नामों को हटाने की जितनी मर्जी कोशिश कर ले, लेकिन देशवासियों के दिलों से उन्हें नहीं हटा सकते। इस परिवार की कुबार्नियों का देना देश वासी और कांग्रेस पार्टी दे नहीं सकती।समारोह में राकेश पांडे, लीना तपारिया, सुशील प्राशर, योगेश हांडा, डीआर भट्टी, दीपक हंस, गुरनाम सिंह कलेर, रोशन लाल, बन्नू बहल, हरबंश सिंह पानेसर, अरविन्द भट्टी, मिनकल बिरला, सुरिंदर शर्मा, ऋषि गुप्ता, तारा सिंह, अलका मल्होत्रा, राजिंदर कौर, के के सूरी, राजेश उप्पल, अजय सिद्धू, दलजीत सिंह, रिम्मी मोम, सीमा ढांडा, रामजी दास, लक्मण टांक, धार्मिन्दर वर्मा, सुरिंदर बिट्टा, राजेश कुमार रज्जा, गुरबचन सिंह, श्रृंगारा सिंह मंगली,कमल सिड़ाना, जातिन्दर भटिआ, संजीव मालिक, पिट्टू गिल, संजीव सौदाई, राज कुमार मल्होत्रा, सुचा सिंह, तरुण ढींगरा, सोहन जस्सल,शिबू चौहान, प्यारे लाल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com