- स्व.राजीव गांधी जी ने युवा वर्ग को राजनिति में भागीदार बनाने में निभाई अहम भूमिका : अवि वर्मा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस के छात्र संगठन एन.एस.यू.आई के वालंटियरो ने रक्तदान कर अपने पूर्व महबूब नमन किया। एन.एस.यू.आई के पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट अक्षय शर्मा के दिशा निर्देशों पर जिलाध्यक्ष अवि शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान कैंप में 150 से ज्यादा युनिट रक्त सी.एम.सी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के ब्लड बैंको ने एकित्रत किया। विधायक सुरिन्द्र डाबर,यूथ कांग्रेस लुधियाना के अध्यक्ष योगेश हांडा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव राजा, मानिक डाबर, एनएसयूआई के पंजाब महासचिव सन्नी चौधरी, सचिव हैप्पी लाली ने विशेष तौर कैंप में शामिल होकर रक्तदान करने वाले युवा वर्ग को प्रोत्साहित किया। अवि वर्मा ने स्व.राजीव गांधी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एनएसयूआई 150 वालंटियरो ने रक्तदान करके अपने महबूब नेता को शत-शत प्रणाम किया है। स्व.राजीव गांधी जी की तरफ से युवा वर्ग को राजनिति में भागीदार बनाने की प्रंशसा करते हुए उन्होने कहा कि उन्होने 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओ को वोट का अधिकार देकर देश की राजनिति में उनकी भागीदारी बढ़ाई। इस अवसर पर मिंकल बिरला, अदित्यपाल सिंह, अनमोल दत, गगन शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल शर्मा, अरमान बिरला, केश्व मेहता, अरूण हैनरी, पंकज भारती, अमित बालू, मनी वर्मा, संदीप लुधियाना, कंग जवद्दी व लखविन्द्र चौधरी सहित अन्य भी उपस्थित.