Wednesday, March 12

झूला उत्सव के साथ मंदिर प्रांगण में जन्म अष्टमी की तैयारियां हुई आरम्भ

  • जन्माष्टमी पर्व पर श्री जुगल जोड़ी सरकार जी को लगाएंगे जायेंगे छप्पन भोग : अमन जैन 

लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना  सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में 993 वां हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित विष्णु जी,पंडित संजय जी,पंडित राम जी,पंडित सुरेश जी,पंडित विश्राम जी द्वारा हवन यज्ञ किया गया इसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू परिवार व् अन्य सौभाग्यशाली परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली गई।संध्या चौंकी में प्रसिद्ध भजन गायिका सोनिया रूहानी एंड पार्टी ने श्री बालाजी महिमा का गुणगान कर भक्तों को प्रभु भक्ति के साथ जोड़े रखा। प्रधान अमन जैन व् सेवक अनुज मदान ने कहा कि झूला उत्सव के साथ ही मंदिर में श्री जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी का पर्व पूरी श्रद्वा भक्ति के मनाया जाएगा और श्री जुगल जोड़ी सरकार जी व्  सभी द्वारों में छप्पन भोग लगाए जायेंगे और सभी दरबारों का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से अपील करते हुए कहा कि जन्माष्टमी पर्व के दिन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें और मंदिर में मास्क पहन कर आये.संध्या चौंकी के अवसर पर पवित्र दरबार में बाबा जी का ध्वज लहराया गया भक्तों को पवित्र जल के छींटे दिए गए भक्तों के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध किया गया.श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com