Wednesday, March 12

एमजी ने भारत के पहले पर्सनल एआई असिस्टेंट और ऑटोनोमस लेवल-2 टेक्नोलॉजी के साथ सेग्मेंट में अपनी तरह की पहली एसयूवी- एस्टर पेश की

लुधियाना, (संजय मिका ): एमजी मोटर इंडिया ने आज इंडस्ट्री की पहले पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेग्मेंट में पहली बार ऑटोनोमस लेवल-2 टेक्नोलॉजी को पेश किया जो उसकी आगामी मिड-साइज एसयूवी- एस्टर का मुख्य फीचर होगी। एमजी का लक्ष्य संभावनाओं और सेवाओं के कार-एज-अ-प्लेटफॉर्म (सीएएपी) कंसेप्ट को विकसित करना और ऑटो-टेक पर फोकस बढ़ाना है। पर्सनल एआई असिस्टेंट को अमेरिकी फर्म ‘स्टार डिज़ाइन’ ने डिज़ाइन किया है। यह इंसानों जैसी भावनाओं और आवाजों को दर्शाता है और विकिपीडिया के माध्यम से हर विषय पर विस्तृत जानकारी दे सकता है। यह कार में बैठे लोगों को एंगेज करेगा और यह आई-स्मार्ट हब से संचालित है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर सीएएपी की पार्टनरशिप, सर्विसेस और सब्स्क्रिप्शन मौजूद रहेंगे। यह ग्राहकों को अपनी सेवाओं के सेट को पर्सनलाइज करने की अनुमति देगा। भारत के पहले पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेग्मेंट में पहली ऑटोनॉमस लेवल 2 कार एस्टर को लेकर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा, “एक ऑटो-टेक ब्रांड के रूप में हमने हमेशा सफल तकनीक पेश की है। और अब, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। एस्टर इसी दिशा में हमारा अगला कदम है और इंडस्ट्री में पहली बार और बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ बदलाव लाने को बढ़ावा देता है जिसे अब तक ग्राहक केवल प्रीमियम/लक्जरी सेग्मेंट में प्राप्त करते हैं। प्रोडक्शन के केंद्र में इनोवेशन और सॉफ्टवेयर को रखने की दिशा में कड़ी मेहनत से हम अपने वाहनों को एआई का लाभ उठाकर स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे।”

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com