Friday, March 14

सावन के गीतों व पंजाबी सभ्याचार की बोलियों पर मुटियारों ने तीज पर्व में मचाया धमाल

  • पंजाबी सभ्याचार को जीवित रखने के लिए तीज जैसे त्यौहार मनाना समय की मांग : टपारिया / सिद्धू

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- गुरु अमरदास नगर लेडिज क्लब की तरफ से आयोजित तीज त्यौहार में पंजाबी सभ्याचार की खुशबू बिखेरती बोलियों व गीतों पर मुटियारों ने धमाल मचाया। पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव गुरप्रीत कौर सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित तीज पर्व में महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, शीला मसीह, पार्षद रुपिन्द्र कौर संधू व पार्षद मनीषा टपारिया विशेष तौर पर शामिल हुए। तीज उत्सव में पंजाबी सभ्याचार की छठा बिखेरती बोलियों व सावन के गीतों पर मुटियारों ने गिद्दा,भंगड़ा डाल कर आनन्द उठाया। वहीं पंजाबी सभ्याचार की पहचान पींघ, चरखा, फुलकारी व जागो के मनमोहक दृश्य भी विशेष आर्कषण का केंद्र रहे। लीना टपारिया और गुरप्रीत सिद्ध ने पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में लुप्त होते पंजाबी सभ्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी सभ्याचार को जीवित रखने के लिए तीज जैसे त्यौहार सामूहिक तौर पर मनाना समय की मांग है। इस अवसर पर अमनदीप कौर, अल्का मल्हौत्रा, रम्मी मूम, पवन शर्मा, मोनिका बराड़, रीना रावत, दलजीत कौर, चंदा, नरिन्द्र कौर, सर्वजीत कौर, कमलजीत कौर, बलजिन्द्र बराड़, रेखा, अमन, मुन्ना, मनप्रीत कौर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com