Friday, May 9

सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लुधियाना (विशाल, राजीव) – सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां जोशी नगर धाम में मंदिर प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रसी नेता हेमराज अग्रवाल व् पार्षद एनी सिक्का पहुंचे। मंदिर के आचार्यों द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ मुख्यातिथि हेमराज अग्रवाल व् प्रधान अमन जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व् राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की तरफ से स्कूली बच्चों में शिक्षा सामग्री वितरित की गई। अपने सम्बोधन में हेमराज अग्रवाल ने कहा कि यह पहला ऐसा धार्मिक स्थल है यहां प्रभु भक्ति के साथ साथ देश भक्ति की भावना देखने को मिलती है और यह सब प्रधान स्व.अशोक जैन जी की ही देन है जिनमें देश प्रति प्रेम भावना भरी हुई थी और उनकी अध्यक्षता में ही मंदिर प्रांगण में देश भक्ति का हर पर्व मनाना आरम्भ हुआ था और बहुत ही ख़ुशी और गर्व की बात है कि उनकी इस श्रंखला को उनके सपुत्र प्रधान अमन जैन जारी रखे हुए है उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्कार है जो हमारी धर्म संस्कृति प्रति हमें अपने बड़ों से प्राप्त है। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन और अनुज जैन ने कहा कि प्रधान स्व अशोक जैन जी के आदर्शों के पथ पर चलना और मंदिर की गरिमा को बनाये रखना ही उनका पहला उद्देश्य है और मंदिर में हर पर्व और धार्मिक त्यौहार वैसा ही मनाया जाएगा जैसे पहले मनाया जाता आ रहा है। इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय पर्व की ख़ुशी में मंदिर कमेटी की तरफ से लड्डू व् समोसे भी बांटे गए। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com