लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- मिशन स्माइल एनजीओ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेड फाउंडेशन के साथ मिल कर ब्लड कैम्प का आयोजन किया। यह कैम्प उनकी तरफ से गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल हाउस में लगाया गया।मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाईस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया कि कैम्प का उद्घाटन थैलेसीमिया और मुस्कान स्कूल के बच्चों से करवाया।उन्होंने बताया कि यह कैम्प लगाने का मकसद उन ज़रूरतमंद थैलेसीमिया के बच्चों तक खून पहुचाना है। जिनके पास पैसे नहीं खून का इंतेज़ाम करने के लिये।कैम्प में खास तौर पर अनमोल कवात्रा भी पहुंचे।इस कैम्प में सहयोग के तौर पर उनका साथ दिया निपुण शर्मा और उनकी टीम ने और एक नूर के सदस्य हरदेश जैन और अमरजीत ने डोनर्स के लिए खास इतंजाम किया।सोनिया छाबड़ा ने बताया कि खून दान महादान है।हमें ऐसे कैम्प समय समय पर लगाने चाहिए ताकि किसी न किसी की जान बचाई जा सके।इन सब में मिशन स्माइल के सभी सदस्यों ने मिल कर इस मैं खास सहयोग दिया।
Previous Articleइंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल की तरफ से लुधियाना के पंकज बाली को जिला लुधियाना का प्रधान नियुक्त किया गया
Next Article ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਹਰਿਆਵਲ ਦੇ ਵਾਧੇ ਲਈ ਪੌਦੇ ਲਗਾਉਣਾ ਸਮੇਂ ਦੀ ਲੋੜ